कोंच-उरई । नदीगांव पुलिस ने रविवार को जुये के अड्डे पर छापा मारा जिसमें दो जुआरी पुलिस गिरफ्त में फंस गये जबकि पांच पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहे। मिली जानकारी के मुताबिक एसआई घनश्याम सिंह ने पुलिस बल के साथ ग्राम गिदवासा में जुये के अड्डे पर छापा मारा और दो जुआरियों संदीप कोरी तथा अक्का उर्फ विक्रमसिंह को गिरफ्तार कर लिया। इस बीच अन्य पांच जुआरी मौके से भाग निकलने में सफल रहे। जुआरियों के पास से 2380 रुपये माल फड़ और 480 जामा तलाशी में बरामद हुये हैं।






Leave a comment