जालौन –उरई । अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग ने दो अवर अभियंताओं के कार्य क्षेत्र में बदलाव कर दिया है तथा उन्हें शीघ्र अपने तैनाती स्थल पर जाने के निर्देश दिए गए हैं।

शनिवार को अधिशासी अभियंता विद्युत खण्ड द्वितीय तरनवीर सिंह ने जालौन अवर अभियंता राजेश कुमार शाक्य का स्थानांतरण इटोरा, बबीना, चन्दरसी, परौसा के लिए कर दिया है। जबकि जालौन खकसीस तथा खांकरी विद्युत सब स्टेशन का अवर अभियंता गौरव कुमार को बनाया गया है। दोनों अवर अभियंताओं को तत्काल प्रभाव से चार्ज लेने के निर्देश दिए गए हैं।नगर में चर्चा इस बात की है उपखंड अधिकारी कार्यालय में बिजली के बिल सशोधन के नाम पर चल रही लूट खसोट का अवर अभियंता विरोध करते थे क्योंकि इस तरह से राजस्व बसूली पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था। उप खण्ड अधिकारी नवीन कुमार ने अधिशासी अभियंता से मिलकर अवर अभियंता को हटवा दिया तथा नये अवर अभियंता की तैनाती करायी है। आगे देखने लायक होगा कि दोनों नये अधिकारियों की जोड़ी क्या गुल खिलाती है।

Leave a comment

Recent posts