जालौन –उरई । बीमारी तंग आकर युवक ने घर में ही फांसी लगा ली जिसके कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नगर के मुहल्ला चैधरयाना निवासी प्रवीण श्रीवास्तव 30 वर्ष पुत्र श्यामजी काफी समय से बीमार चल रहा था। मानसिक रूप से बीमार चल रहे युवक ने 24-25 फरवरी की रात अपने घर में पंखे से लटक कर जान दे दी। रविवार की सुबह जब परिवार के लोगों की नींद खुली पुत्र को पंखे से लटका देख सबके होश पाख्ता हो गए तथा घर में कोहराम मच गया। देखते ही देखते मुहल्ले के लोगों तथा शुभ चिन्तकों की भीड़ जुट गयी। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। चौकी प्रभारी विश्वनाथ सिंह यादव ने मौके पर जाकर घटना की जानकारी ली तथा शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।






Leave a comment