उरई। होली को देखते हुए जहरीली शराब जैसी किसी वारदात को रोकने के लिए अवैध शराब के निर्माण और बिक्री की निशानदेही करके उन पर कार्रवाई का अभियान तेज कर दिया गया है।
होली के साथ शराब पीने की कुरीति रिवाज की तरह जुड़ी हुई है। कई बार इसके चलते सस्ती शराब के चक्कर में लोग अवैध रूप से बेची जा रही जहरीली शराब पी जाते हैं। कई बेमौत जाने इस दौरान जहरीली शराब कांड के कारण गईं हैं।
ऐसी नौबत न आने देने के लिए हर साल की तरह पुलिस इस बार भी होली के पहले एलर्ट हो गई है। सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक देंवेद्र कुमार द्विवेदी ने इस क्रम में सोमवार को उमरारखेड़ा स्थित कबूतरा के डेरे पर छापेमारी की।
इस दौरान अवैध रूप से शराब उतार रही चार भटिटयों को तोड़ा गया। शराब बनाने के उपकरण जब्त किये गये। पांच हजार लीटर लेहन नष्ट किया गया। ढाई सौ लीटर उतरी हुई शराब जब्त की गई।
कार्रवाई में कोतवाल के साथ वरिष्ठ उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार, महिला उप निरीक्षक संजना सिंह और कई चैकी इंचार्ज शामिल रहे।






Leave a comment