उरई। माधौगढ़ थाना क्षेत्र में नशे में ड्राइव कर रहे चालक ने सड़क किनारे बैठी वृद्धा को रौंद दिया। बाद में उसकी गाड़ी एक पेड़ से टकराकर चकनाचूर हो गई। इस दौरान लोगों ने उसे दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया।
मृतका सुखदेवी (60वर्ष) पत्नी रामलाल मिझौना की रहने वाली थी। वह अपने दो नातियों के साथ बाइक पर बैठकर जालौन जा रही थी। रास्ते में मिर्जापुर गांव में उसकी नातिन ब्याही है। इस कारण उसके नाती उसे सड़क किनारे बैठाकर अपनी बहन से मिलने गांव के भीतर चले गये। इसी दौरान नशे में कार चला रहा ड्राइवर उसे रौंदता हुआ निकल गया। हादसा देखकर हड़बड़ाहट में उसने कार और तेज कर दी। जिससे वह सामने एक पेड़ से टकरा गया। तब तक गांव वालों ने दौड़कर उसे पकड़ लिया। ड्राइवर का नाम राहुल पचौरी बताया गया है।






Leave a comment