उरई। स्वाट टीम ने एक युवक को हिरासत में ले लिया है। जिसके कब्जे से बताया जा रहा है कि चोरी की एक बाइक बरामद हुई है। हालांकि अभी इसका खुलासा नही किया गया है।
बाइक चोरी की हाल में हुई कुछ घटनाओं के बाद पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने इनके खुलासे की जिम्मेदारी स्वाट टीम को सौंप दी थी। स्वाट टीम के हाथ इसकी सुरागरशी करते हुए जिस युवक के गिरेबां तक पहुंचे उसका भाई जेल में हत्या के एक मामले में बंद है। वह भाई से मुलाकात करके लौटते समय स्वाट टीम के हत्थे चढ़ गया। जानकार सूत्र पकड़े गये युवक का नाम ठाकुर दास बता रही है। उससे अभी गहन पूंछतांछ होगी तांकि और बाइक चोरियों का भी पता चल सके व उसके अन्य साथी भी पकड़ में आ सकें। इसके बाद ही उसकी गिरफ्तारी का खुलासा किया जायेगा।






Leave a comment