उरई। जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में होली के त्यौहार को शान्तिपूर्ण ढ़ग से मनाने हेतु जिला शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमे शान्ति समिति के सदस्यों एवं गणमान्य नागरिको द्वारा अपने विचार एवं सुझाव प्रस्तुत किये गये। जिसमे होली के त्यौहार पर साफ-सफाई, विधुत आपूर्ति, पेयजल आपूर्ति, पुलिस व्यवस्था आदि बिन्दुओं पर चर्चा हुई तथा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि किसी भी दशा में होली के त्यौहार को शान्तिपूर्ण ढ़ंग से मनाने में अपना सम्पूर्ण सहयोग दें और विधुत आपूर्ति, जलापूर्ति एवं शहर की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करायें। जल संस्थान को निर्देश दिये कि जिन मोहल्लों में पेयजल की सबसे ज्यादा समस्या उत्पन्न हो रही है उनमे टैंकरों के द्वारा जलापूर्ति सुनिश्चित करें और सूचना मिलते ही तत्काल टैंकर भेजें। इसकी पूर्ण तैयारी रखें। त्यौहार को शान्तिपूर्वक मनाये जाने हेतु मजिस्ट्रेटो की भी ड्यूटी लगाई गई है जो शहर में भ्रमण कर व्यवस्था देखेंगे।

 

 

पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि त्यौहार को मद्देनज़र रखते हुए शहर के होलिका दहन स्थानो पर पुलिस विभाग की ड्यूटी लगाई गई है और वह वहाँ उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही कच्ची शराब बनाने वालो के स्थानो को चिन्हित कर छापामारी करके इस पर प्रतिबन्ध लगाया जायेगा और इस अवैध धन्धे में लगे लोगो के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। इसके साथ ही होली में हुड़दंग करने वाले तथा कीचड़ से होली खेलने वाले नागरिको के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में थानाध्यक्षों ने गणमान्य एवं संभ्रान्त नागरिको के साथ शान्ति समिति के बैठकें कर ली है और सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित कर ली गई है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एसपी सिंह, अपर जिलाधिकारी आरके सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र नाथ तिवारी, उपजिलाधिकारी उरई अक्षय त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट एनपी पाण्डेय, उपजिलाधिकारी जालौन, कोंच, कालपी अतिरिक्त मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, प्रदीप कुमार, ईओ नगर पालिका परिषद उरई रवीन्द्र कुमार तथा अकबर अली सैयद यूसुफ इश्तियाक, सत्यपाल शर्मा, शकील रहमानी शहर काजी समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थानाध्यक्ष सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।

 

Leave a comment

Recent posts