
उरई । एक बाइक पर सवार चार लोग यह उस इलाक़े में आम बात है लेकिन इसके चलते सोमवार को सड़क पर महाभारत छिड़ गया जिसमें आधा दर्जन लोगों के सिर फट गए । इनमें कुछ की हालत सीरियस है ।
घटना माधौगढ़ की है । थाने से कुछ आगे एक बाइक पर चार लोग गुजरे , इलाक़े के लिए कुछ अजीब न होते हुए भी वहाँ खड़े कुछ लोगों ने गालियों के साथ फब्ती कस दी जिस पर वे लोग आपत्ति करने के लिए बाइक रोक कर खड़े हो गए और इसी बहस मुबाहिसे के दौरान मारपीट शुरू हो गई । पहले बाइक वाले पिटे इसके बाद उन्होने भी फोन करके अपने आदमी बुला लिए तो झगड़ा भीषण हो गया ।
एक पक्ष के गंभीर घायलों में गोपाल (24 वर्ष ) पुत्र शिवभान सिंह निवासी मिहोनी , अंशु (22 वर्ष ) पुत्र लोकेन्द्र सिंह निवासी चितौरा , छोटू (22वर्ष) पुत्र रामदास निवासी नावली और धर्मा पुत्र राम प्रकाश निवासी रामहेतपुरा शामिल हैं जबकि दूसरे पक्ष के ज्यादा घायल धर्मेन्द्र पुत्र निवासी रामहेतपुरा हैं ।






Leave a comment