कालपी –उरई । सोमवार को सहकारिता भवन आलमपुर कालपी के परिसर में सहकारी क्रय विक्रय समिति कालपी के संचालक मंडल के लिए नौ लोगों के द्वारा निर्वाचन अधिकारी कैलाश चंद्र के समक्ष नामांकन पत्र प्रस्तुत किए गए।

विदित हो कि संचालक मंडल में 11 सदस्य होते हैं। जिनमें दो सदस्य शासन से नामित होकर आते हैं। समझा जा रहा है कि सभी नौ संचालक सद्स्यों का निर्विरोध बनना निश्चित है। सोमवार को संचालक पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में वेद प्रकाश कदौरा, प्रताप सिंह छौक, रविंद्र सिंह बावई, सनत कुमार बाबई, नरेश दुबे मंगरोल, जितेंद्र सिंह सतराजू, देवेंद्र चतुर्वेदी  वेरई , धनपत सिंह सतराजू,राजन सिंह अभैदेपुर के नाम शामिल है। अध्यक्ष पद का चुनाव सात मार्च को संपन्न कराया जायेगा। सहकारिता चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज दिखलाई दी ।

Leave a comment

Recent posts