* पांच क्षेत्रों से एकल नामांकन आने से पांचों का निर्विरोध चुना जाना तय
* साधन सहकारी समितियों के चुनाव में रही अफरा तफरी से सबक लेकर किये गये सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध
कोंच-उरई । सोमवार को भारी गहमागहमी के बीच सहकारी क्रय विक्रय समिति के सदस्यों के लिये नामांकन करने बालों की होड़ लगी रही। कुल तेतीस लोगों ने पर्चे दाखिल किये हैं जिनमें पांच क्षेत्रों से एकल नामांकन आने के कारण पांचों का निर्विरोध चुना जाना तय है। दो क्षेत्रों से दो-दो नामांकन तथा व्यक्तिगत के 24 नामांकन दाखिल हुये हैं। हालिया निपटे साधन सहकारी समितियों के चुनाव में जिस तरह से अफरा तफरी का माहौल रहा उससे सबक लेते हुये प्रशासन ने अबकी दफा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये थे और पूरे समय वहां पुलिस बल मौजूद रहा।
सहकारी क्रय विक्रय समिति कोंच के आसन्न चुनाव के लिये सोमवार को निर्वाचन अधिकारी तारिक खान एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी मनोज चतुर्वेदी की देखरेख में सदस्य पद के लिये हुये नामांकन में भारी गहमा गहमी रही और नामांकन दाखिल करने की होड़ सी लगी रही। सबसे ज्यादा दिलचस्पी लोगों ने व्यक्तिगत में दिखाई जिसमें मात्र तीन पदों के लिये चौबीस लोगों अजय अग्रवाल, चंद्रमोहन, अशोककुमार सिंह, विनीता, सनी यादव, प्रधव मिश्रा, साकेत पटेल, तरुण निरंजन, दिलीप अग्रवाल, हरिश्चंद्र तिवारी, अमित, अखंडप्रताप सिंह, पवन गौतम, अमित सोनी, राजीव यादव, अनिलसिंह, सारिक मंसूरी, सुशीलकुमार गौतम, वेदप्रकाश अग्रवाल, अनुरुद्घ मिश्रा, सुयश मिश्रा, सीताराम, अजयकुमार ने पर्चे भरे हैं। दिरावटी से दो लोगों राहुल कुमार व सुशील कुमार तथा पिरौना क्षेत्र से भी दो नामांकन भानुप्रकाश व अरविंदकुमार के दाखिल हुये हैं। इधर, कैलिया से परशुराम, नदीगांव से अनुरुद्घसिंह, कनासी से रामखिलौने, रूरा सिरसा से नीतादेवी तथा तीतरा से साधनादेवी के एकल नामांकन आने के कारण इनके निर्विरोध निर्वाचन का रास्ता बिल्कुल साफ है। समिति के निवर्तमान अध्यक्ष हरिश्चंद्र तिवारी के अलावा सांसद भानुप्रताप वर्मा के प्रतिनिधि अनुरुद्घ मिश्रा और अभिमन्युसिंह डिंपल के भाई अनुरुद्घसिंह सोनू के नामांकन की बजह से चुनाव खासा दिलचस्प हो गया है क्योंकि इन तीनों को अध्यक्ष पद का दावेदार माना जा रहा है। समिति के सचिव अशोक गुप्ता उनका सहयोग कर रहे थे। इस दौरान कोतवाली के एसआई रामकुमार सिंह चौहान, एसआई अबूबख्श खान भारी पुलिस बल के साथ वहां मौजूद रहे। इस चुनाव में 4781 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।






Leave a comment