
उरई। जालौन कोतवाली क्षेत्र में गत 17 फरवरी को मिली सिरकटी लाश की गुत्थी सुलझ गई है। मृतक की पहचान पहले ही घटना स्थल पर मिली उसकी मोबाइल सिम के जरिये रेढ़र थाने के कुठौंदा निवासी सलीम खान के रूप में हो गई थी। उसकी चार लोगों ने हत्या की थी। जिनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि मृतक सलीम और पकड़े गये सुनील बाल्मीकि निवासी परधानी व रोहित बाल्मीकि और बंटी उर्फ आशाराम बाल्मीकि निवासीगण खकसीस मिलकर चोरी-चपाटी करते थे। एक बार सुनील को एट पुलिस ने पकड़कर मोटर साइकिल चोरी में जेल भेज दिया था। बाद में सुनील को पता चला कि उसके खिलाफ सलीम ने ही मुखबरी की थी। तो वह सलीम से खार खा गया।
हालांकि वे फिर भी मिलकर वारदातें करते रहे। इसी दौरान सुनील ने मृतक की पत्नी से संबंध बना लिए। इसके बाद उसने सलीम को अपने रास्ते से हमेशा के लिए हटाने की ठान ली और रोहित व बंटी के अलावा वावली निवासी राजू के साथ योजनाबद्ध तरीके से घटना के दिन सलीम को बुलाकर उसने दावत कराई और खूब शराब पिलाकर नशे में कर दिया। जिसके बाद चारों ने मिलकर जालौन कोतवाली क्षेत्र के माड़री में एक खेत पर ले जाकर उसकी हत्या कर डाली।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्या में प्रयोग किये गये हथियार भी बरामद कर लिए गये हैं। फरार राजू की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने इस पर्दाफाश के लिए जालौन कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम को 20 हजार रुपये का नगद इनाम दिया। पत्रकार वार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र नाथ तिवारी और उपाधीक्षक जालौन संजय शर्मा भी मौजूद रहे।






Leave a comment