कोंच—उरई । वैश्य समाज के लोगों के होने बाले उत्पीडऩ को लेकर वैश्य एकता परिषद् ने हंगामी धरना प्रदर्शन की रणनीति बनाई है। वैश्य एकता परिषद् नगर इकाई की एक बैठक इसी सिलसिले में सत्संग भवन में आहूत की गई जिसमें जिले भर में कमोवेश आधा दर्जन घटनाओं को केन्द्र में रख कर धरना प्रदर्शन की रूपरेखा बनाई गई है। डॉ. सुमंत्र गुप्ता की अगुवाई बाले संगठन वैश्य एकता परिषद् की नगर इकाई की बैठक संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजेन्द्र मयंक की अध्यक्षता एवं नगर अध्यक्ष संदीप अग्रवाल के संचालन में संपन्न हुई। बैठक में वैश्य वर्ग के लोगों के साथ जनपद भर में घटी घटनाओं का जिक्र करते हुये इन मामलों में अभी तक न्याय नहीं मिलने पर प्रशासन की निंदा की गई और आगामी 17 अप्रैल को राष्टï्रीय अध्यक्ष डॉ. सुमंत्र गुप्ता के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन को सफल बनाने का संकल्प लिया गया। आभार मंत्री केके गहोई ने जताया। इस दौरान युवा अध्यक्ष्ज्ञ विशाल गिरवासिया, मंगल अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, नवनीत गुप्ता, विनोद एमएससी, श्यामविहारी तीते, शशिकांत, दिलीप अग्रवाल, लोकेन्द्र अग्रवाल, बलराम डेंगरे, महिला कमेटी की सपना अग्रवाल, नीलू गिरवासिया, निधि गिरवासिया, अनीता मयंक, अंजू चौधरी, पिंकी गुप्ता, नीलम गुप्ता आदि मौजूद रहे।

 

 

Leave a comment