
कोंच—उरई । 25 मार्च को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चंदुर्रा में पेट्रोल अग्किांड में मृतक हुये गिरेन्द्रसिंह तथा उनके बेटे सुशील की मौत पर एमएलसी रमा निरंजन ने गहराई से संवेदना दिखाते हुये उनके आश्रित राजवीर को फिलहाल पचास हजार रुपये का चेक सहातार्थ प्रदान किया है। एमएलसी प्रतिनिधि आरपी निरंजन ने कहा है कि यह सहायता राशि तो फौरी तौर पर दी जा रही है, अभी इस परिवार को डेढ लाख की राशि और प्रदान की जानी है जो आगामी दिनों में सपा प्रदेश मुख्यालय पर पार्टी के राष्टï्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कर कमलों द्वारा प्रदान की जायेगी।





Leave a comment