कोंच—उरई । जनता की समस्याओं के लिये हर रविवार को पंचायत लगाने बाले इलाकाई विधायक मूलचंद्र निरंजन के समक्ष कोंच-कैलिया रोड से दोहर हनुमान मंदिर तक की उखड़ चुकी सड़क का निर्माण कराये जाने की मांग जोरदारी के साथ उठाई गई जिस पर विधायक ने सकारात्मक दृष्टिïकोण दिखाते हुये सड़क बनवाने का पक्का भरोसा दिया। स्थानीय गहोई भवन में लगी साप्ताहिक पंचायत में विधायक ने नलागरिकों से कहा कि केन्द्र की मोदी और राज्य की योगी सरकारें आम जनता की तकलीफों को दूर करने के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि वह हर रविवार को इसी लिये अपनी टीम के साथ यहां बैठते हैं ताकि जो भी समस्यायें आयें उनका यथोचित निराकरण पार्टी संगठन का सहयोग लेकर कराया जा सके। आज की पंचायत में दो शिकायतें आईं जिनमें दोहर संपर्क मार्ग निर्माण की बात तथा दूसरी शिकायत पीयूष वर्मा व अलका वर्मा ने की जिसमें गुरु रोपण शिक्षण सेवा संस्थान कुकरगांव में अब तक छात्रवृत्ति नहीं आने की बात कही गई। इस दौरान पार्टी नगर अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, महामंत्री नरेश वर्मा, सुनील शर्मा, सुनील लोहिया, अमित उपाध्याय, अनिल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

 

Leave a comment