जालौन-उरई। सोमवार को चौकी पुलिस ने मोहल्ला काशीनाथ में हार-जीत की बाजी लगाते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी भाग जाने में सफल रहा। पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
चौकी प्रभारी शीतला प्रसाद मिश्रा ने मुखबिर की पक्की सूचना पर हमराहियों के साथ मोहल्ला काशीनाथ में पप्पू हिजड़ा के टटटर में छापा मारकर हारजीत की बाजी लगा रहे चौधरयाना निवासी पंकज पांडेय, काशीनाथ निवासी अमित सोनी और नारोभास्कर निवासी मनोज कुमार को दबोच लिया जिनके पास से फड़ पर 3800 रुपये तथा जामा तलाशी में 700 रुपये बरामद हुए। एक आरोपी शरीफ मौका पाकर भागने में सफल हो गया। पुलिस ने चारों के खिलाफ जुआ एक्ट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Leave a comment