उरई। खेत में चरने गई भैंस ट्रांसफार्मर से चिपक गई जिससे करंट खाकर उसकी मौत हो गई। जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरकौती निवासी श्याम सुंदर यादव ने पुलिस को बताया कि उसकी भैस पहाड़पुरा मौजे में एक खेत में चर रही थी। खेत में रखे ट्रांसफार्मर से करंट आ रहा था। अचानक भैस ट्रांसफार्मर के पास पहुंच गई जिससे वह करंट के कारण ट्रांसफार्मर से चिपक गई और तभी छूटी जब उसके प्राण पखेरू उड़ गये।





Leave a comment