उरई। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं कक्षा का परिणाम मंगलवार को जारी हुआ जिसमें इस वर्ष भी रामश्री पब्लिक स्कूल ने सफलता का नया अध्याय रचा।
रामश्री की छात्रा सौम्या सैनी ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करके कीर्तिमान स्थापित किया। विद्यालय के अन्य बच्चों में वंश सचदेव ने 92 प्रतिशत लव तिवारी ने 91.3 प्रतिशत रिया सिंह ने 90.3 प्रतिशत प्रवीण श्रीवास्तव ने 89.8 प्रतिशत, ऋषभ चैधरी ने 89 प्रतिशत, आदित्य गुप्ता ने 88 प्रतिशत, ऋषभ लालवानी ने 88 प्रतिशत, दीपक सिंह चैहान ने 87.8 प्रतिशत, सुगत राज ने 87 प्रतिशत फिजा फरहीन ने 85.5 प्रतिशत अंक हासिल करके विद्यालय का नाम रोशन किया। अपनी सफलता का श्रेय बच्चों ने विद्यालय परिवार डायरेक्टर अनुराग जूलियस मैसी, संरक्षक प्रदीप निगोतिया और चेयरमैन अचल निगोतिया को दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी बच्चों ने एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर खुशी बांटी। विद्यालय की शिक्षक मंजू सिंह, गीता खन्ना, पूजा दीक्षित, गजेंद्र प्रताप सिंह, विवेक त्रिपाठी, गौरव श्रीवास्तव, दीपक सेंगर, शिवाजी, गौरव गुप्ता, अशोक सिंह आदि इस अवसर पर उपस्थित रहे।





Leave a comment