उरई। सड़क हादसों में लगातार हो रही मौतों के कारण जिले के जनमानस दहल उठा है। मंगलवार को अलग-अलग हादसों में दो लोगों ने सड़क हादसे में जान गवां दी।
जालौन कोतवाली क्षेत्र में सहाव अलाइपुरा के पास शाम को ट्रैक्टर पलट जाने से दो लोग घायल हो गये। जिनमें से एक किसान की बाद में मौत हो गई। उधर राहिया के पास रोडवेज डिपो के सामने बस ने बाइक को रौंद दिया जिससे उस पर सवार दो लोग घायल हो गये बाद में एक ने दम तोड़ दिया।
हादसे के बाद रोडवेज का ड्राइवर बस छोड़कर भाग निकला। इस बीच उग्र भीड़ ने डिपो का घेराव कर लिया। प्रभारी निरीक्षक रुद्र कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को समझाबुझा कर नियंत्रित किया तब कहीं मामला शांत हो सका।






Leave a comment