पटना : कहते हैं राजनीति में ना तो कोई किसी को दुश्मन होता है, ना दोस्त. कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है बिहार की राजनीति में. लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर एनडीए के घटक दलों में फंसी पेंच के बीच मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुबंई में इलाजरत राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से फोन पर बात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा. नीतीश कुमार के इस फोन कॉल के बाद सूबे की सियासत में चर्चाओं का बाजार गर्म है.

दरअसल, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद मुंबई स्थित एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में फिस्टुला के ऑपरेशन के लिए रविवार को भर्ती हुए. लालू मुंबई में एक अस्पताल में दो दिन पहले सर्जरी के लिए भर्ती हुए थे. इसके दो दिन बाद मंगलवार को सीएम ने राजद प्रमुख का कुशलक्षेम पूछा. वही इस फोन कॉल के बाद कयास ये लगाये जा रहे हैं कि क्या सुशासन बाबू एकबार फिर राजद के करीब जाने की कोशिश में हैं.

अटकलों पर तेजस्वी ने लगाया विराम

वही बिहार में गरमायी कयास की राजनीति के बीच लालू यादव के छोटे बेटे और पूर्व डिप्टी सीएम ने इसपर ब्रेक लगाने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि ये देर से किया गया कर्टसी कॉल था. तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा कि यह और कुछ नहीं बल्कि देरी से की गई कर्टसी कॉल थी. इसे लेकर तेजस्वी ने तंज भी किया कि यह आश्चर्यजनक है कि नीतीश को लालू की बीमारी के बारे में 4 महीने बाद पता चला.

बीजेपी से बढ़ रही दूरियां?

नीतीश कुमार के एक फोन कॉल के बाद कई तरह की अटकलों को हवा मिल रही है. दरअसल आम चुनाव में जेडीयू 25 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहता है, लेकिन एनडीए के बाकी घटक दल इसपर राजी नहीं, वही बीजेपी 22 सीटों पर दावा कर रही है. ऐसे में दोनों पार्टियों की ओर से अनर्गल बयानबाजी भी जारी है. इन सबके बीच लालू यादव से फोन पर हुई बातचीत को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि बीजेपी से बढ़ती दूरियों के बीच नीतीश कुमार को लालू यादव की याद आयी है. और इसके बहाने उन्होंने भाजपा पर भी दवाब बनाने की कोशिश की है.

भले ही तेजस्वी ने नीतीश कुमार से गठबंधन की बात को नकारा हो, लेकिन राजनीति में संभावनाएं कभी खत्म नहीं होती. ऐसे में बिहार के सीएम की राजद सुप्रीमो से बातचीत के बाद चर्चाओं का बाजार गरम होना लाजमी सा लगता है. बता दें कि पिछले साल जुलाई में जेडीयू ने राजद ने अपना गठबंधन तोड़ते हुए बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी. जिसके बाद कभी सत्ता में साथ रहे लालू-नीतीश एकदूसरे के विरोधी बन गये. वही चारा घोटाले में दोषी लालू यादव अपनी खराब सेहत की वजह से इन दिनों मुंबई में प्रोविजनल बेल पर अपना इलाज करा रहे हैं.
 

Leave a comment