जालौन-उरई । अन्ना जानवरों ने बाइक से जा रहे युवक की जान ले ली ।

सीपू कुशवाहा (22 वर्ष) पुत्र शिवराम कुशवाहा निवासी  मुहल्ला खंडेराव शनिवार को  रात में मोटरसाइकिल से नरी जा रहा था । तभी बंगरा रोड पर छेपुला के पास आवारा जानवर के टकराने से बुरी तरह घायल हो गया । राहगीरों ने आनन फानन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया  । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । मृतक अविवाहित था ।

Leave a comment

Recent posts