सत्रह संयोजन बिलों के भुगतान नहीं होने में काटे गये, दस नये कनेक्शन दिये विद्युत कैंप में

कोंच-उरई । एक्सईएन/ एसडीओ विमलकुमार के निर्देशन में रविवार को चंदकुआ पावर हाउस पर बिजली कैंप का आयोजन किया गया जिसमें बिल संबंधी समस्याएं दुरुस्त की गईं। जिनके बिलों की अदायगी नहीं हुई ऐसे सत्रह उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिये गये जबकि दस नये संयोजन दिये गये।

जेई मोहनकृष्ण की अगुवाई में कस्बे में दो चेकिंग टीमें घूमीं और बिलों का भुगतान करने पर जोर दिया। बिल नहीं अदा करने बाले सत्रह उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिये गये और उन्हें हिदायत दी गई कि बिल अदा किये बिना संयोजन जोडऩे पर उनके खिलाफ बिजली चोरी में रिपोर्ट दर्ज करा दी जायेगी। पावर हाउस पर लगे कैंप में हालांकि रविवार होने के कारण ज्यादा भीड़भाड़ नहीं दिखाई दी, अलबत्ता दस गलत बिलों का संशोधन किया गया और उनका भुगतान कराया गया। कस्बे से दो लाख का राजस्व बसूला गया। दस नये संयोजन भी दिये गये। उधर, ग्रामीण अंचलों में भी जेई संजय की अगुवाई में बसूली अभियान चलाया गया जिसमें तकरीबन एक लाख की बसूली की गई। टीमों में टीजी टू प्रभुदयाल, अमित साहू, राजीव, सूरजकुमार, महेन्द्रकुमार गुप्ता, जीतू पटेल, मनीष, बुद्घू, संदीप, महेन्द्र पटेल, अवधेश आदि मौजूद रहे।

 

Leave a comment

Recent posts