कुठौंद-उरई । थाना क्षेत्र के ग्राम सिहारी चेलापुर में डेढ़ महीने की बच्ची की पानी से भरे  टब में डूबकर मौत हो गई । इसे ले कर बालिका की मां जलसा पत्नी रूपेंद्र सिंह ने अपनी जेठानी पर उसे पानी मे डुबा कर मारने का आरोप लगाया है । सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दीपक मिश्रा दल बल के साथ गांव पहुचे और उन्होने गहन निरीक्षण किया । बाद में सीओ संजय कुमार शर्मा भी घटना स्थल पर पहुचे । माँ जलसा देवी ने पुलिस को बताया कि वे कल दोपहर 2 बजे हदरुख बाजार करने गयी थीं उसी समय उनकी जेठानी सोमवती पत्नी पुष्पेंद्र ने उसे  टब में डुबा कर मार डाला और ले जाकर खेत मे दफन कर दिया । आज उनके मायके वाले जब आये तब कही जाकर मामला पुलिस को बताया गया । थानाध्यक्ष दीपक मिश्रा  पुलिस टीम के साथ मौके पर सीओ संजय कुमार शर्मा पहुच कर खेत से शव निकलवाया  उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच  कर कार्यवाही करने की बात कही है ।

 

 

 

 

Leave a comment

Recent posts