* धर्मकांटा के बाद पकड़ा गया ट्रक अड़तीस टन ओवरलोड मिला
कोंच-उरई । रविवार की दोपहर एसडीएम गुलाब सिंह और सीओ संदीप वर्मा ने संयुक्त रूप से झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे पर ट्रकों की चेकिंग की जिसमें उन्होंने चार ट्रक ओवरलोड पकड़ कर एट थाने में सीज कराये हैं। हैरानी की बात यह है कि टोल प्लाजा से धर्मकांटा अंडरलोड का करा कर पास हुआ एक ट्रक जब एसडीएम ने दोबारा कांटा कराया तो वह अड़तीस टन ओवरलोड निकला। एसडीएम ने पत्रकारों को बताया कि ओवरलोडिंग के इस खेल में टोल प्लाजा की मिली भगत सामने आई है।
ओवरलोडिंग के खिलाफ कारगर अभियान चला रहे एसडीएम गुलाब सिंह ने रविवार को सीओ संदीप वर्मा के साथ झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे पर ट्रकों की चेकिंग की। उन्होंने चार ट्रकों को ओवरलोडिंग में एट थाने में सीज कराया है। इनमें दो ट्रक गिट्टी, एक ट्रक डस्ट तथा एक ट्रक बालू के हैं। दिलचस्प यह है कि उन्होंने एक ट्रक नं. यूपी 93 बीटी 5051 से जब टोल के धर्मकांटे की पर्ची मांगी तो वह पर्ची अंडर लोड की थी। उनका माथा ठनका तो उन्होंने दोबारा से उस ट्रक का कांटा करा दिया। यह देख कर वह हैरान रह गये कि पर्ची अंडरलोड की है लेकिन उसमें वजन पचहत्तर टन है, यानी अड़तीस टन ओवरलोड। एसडीएम ने साफ कहा है कि ओवरलोडिंग के इस खेल में टोल प्लाजा की मिली भगत है जिसके चलते सरकार को चूना लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि टोल के इस खेल की पूरी रिपोर्ट बना कर जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को भेजी जा रही है।






Leave a comment