कोंचउरई । शनिवार रात बाइक से अपने गांव लौट रहे तीन लोग उस वक्त बुरी तरह घायल हो गये जब एक चार पहिया वाहन उनकी बाइक ठोंक कर भाग गया। तीनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है। घायलों में से एक ने चार पहिया वाहन का नंबर जरूर नोट कर लिया था। उन्होंने कोतवाली में तहरीर दी है।

जानकारी के मुताबिक मंगलसिंह पुत्र सूरज, कमलादेवी पत्नी राजकिशोर एवं काजल पुत्री परशुराम निवासीगण ग्राम बदऊंआ शनिवार को सौदा सुलफ करने कोंच के बाजार आये थे। रात में वे सभ्ज्ञी बाइक से अपने गांव बापिस जा रहे थे। ग्राम कुंवरपुरा व लौना के बीच सामने से आ रही एक अनियंत्रित चार पहिया गाड़ी उनकी बाइक को ठोंकती हुई भाग गई। दुर्घटना में तीनों बाइक सवार घायल हो गये जिन्हें पुलिस की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

 

 

Leave a comment

Recent posts