जालौन-उरई । लक्ष्मी नारायण मंदिर पर सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन में भव्य और विशाल कलश यात्रा नगर के मुख्य मार्गो से निकाली गई जिसमें तकरीबन आधा सैकड़ा से अधिक महिलायेँ कलश सिर पर धारण किये शामिल थीं वही डीजे की धुन पर बज रहे भक्ति गीतों पर जमकर ठुमके भी लगाए गए ।

विगत कई वर्षों से लगातार श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर ज्वाला गंज पुरानी नझाई में तमाम कार्यक्रम आयोजित होते रहे हैं । इसी क्रम में रविवार से श्रीमदभागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है  । इस आयोजन की  विशेष बात यह है कि इसमें शामिल सभी व्यापारी क्रम बार संयुक्त रूप से सहयोग कर कार्यक्रम को भव्य तथा आकर्षक बनाने में पूरी मदद करते है । कलश यात्रा का शुभारंभ छोटी माता मंदिर से किया गया जहाँ स्थित बम्बई बाले मंदिर से जल लिया गया । तत्पश्चात बड़ी माता मंदिर, द्वारिकाधीश मंदिर से होते हुए झंडा चौराहा, नाना महाराज के मंदिर, सब्जी मंडी से पुनः पुरानी नझाई में  पहुंच कर यात्रा का समापन किया गया । कथा व्यास रमाकान्त शास्त्री द्वारा कलश यात्रा के बाद परीक्षित की कथा को श्रवण कराया गया।

 

Leave a comment

Recent posts