कोंच-उरई । यहां कुछ श्रद्घालु सांम्प्रदायिक सद्भाव की मिसाल पेश कर रहे हैं। उनके लिये काली माता और बली साहब दोनों ही समान रूप से श्रद्घा के केन्द्र हैं और दोनों के नाम से हर महीने भंडारे का आयोजन करते हैं जिसमें सैकड़ों भक्त प्रसाद छकते हैं।

मोहल्ला जवाहर नगर नईबस्ती में जय मां काली मंदिर एवं बली साहब के स्थान लगभग एक ही जगह पर हैं। यहां पर प्रतिमाह भंडारे का आयोजन किया जाता है जिसके चलते यहां आज भी विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित भक्तों ने माता काली एवं बली साहब के भंडारे को छक कर ग्रहण किया। आयोजन समिति के मदन सीरौठिया, भैयन अग्रवाल, गोपाल श्रीवास्तव, कुक्कू श्रीवास्तव, अलीहसन, गौरव अग्रवाल, अरुण श्रीवास्तव, अक्कू, अमन, उमाचरण, शोयेब, हेमंत, रिंकू, अंचल, सूर्यकांत, पिंकू आदि भक्तों ने भंडारा वितरित करने में सहयोग किया।

 

Leave a comment

Recent posts