उरई ।अपनत्व महोत्सव के आखिरी दिन बी.एम0टी0 इ0का0 के मैदान के राष्टीय स्तर का दंगल आयोजित हुआ। इस दंगल में यो तो देश
के विभिन्न स्थानो के पहलवानो ने पहुचकर अपने अपने दाव लगाये पर जिले के दो पहलवानो ने इस आयोजन में जिस प्रकार का प्रदर्शन किया उससे
जनपन की ख्याती और बढ गई। चरन सिह भरसुडा और संदीप कुठौन्दा ने अपने अपने दाव मे क्रमशः राजस्थान के गोपालजी एवं जल्लाद सिंह को
हराया।दंगल देखने के लिए पूरे समय क्षेत्रीय जनता मैदान में थमी रही एवं पहलवानो का उत्साह वर्धन करती रही।
आजके दंगल के आयोजन में पुरूष और महिला पहलवानों की जो कुश्तिया हुई उनमें अजय पहलवान मथुरा,लखवीर सिंह हरयाण,लोटन पहलवान आगरा, सोभित पहलवान कानपुर, भारत
केसरी रामेश्वर,उ0प्र0 केसरी अभिनायक पहलवान आदि प्रमुख रूप से रहे। सोभित पहलवान को माधौगण चेयरमेंन राजकिशोर गुप्ता ने 4000रू0 का पुरस्कार दिया।धर्मेन्द्र पहलवान मखुरा ने हेप्पी
पहलवान पंजाब को हराया,आगरा के पहलवान लोटन की बाबा बजरंगी दास पहलवान से कुश्ति हुइ जिसमे विजयी पहलवान को 5100 एवं द्वितीय स्थान पर रहने बाले पहलवान को 2100 रू0 भाजपा
नेता राजेन्द्र वर्मा पुर द्वारा दिया गया।संदीप कुठौन्दा ने जल्लाद सिंह को हराया इस कुश्ति पर पचोखरा प्रधान गुरूप्रसाद ने 4000रू0 दिये। चरन सिंह पहलवान ने गोपाल जी को हराया इस कुश्ती पर
पूर्व संसद गंगाचरन राजपूत ने दोनो को क्रमशः 4000 एवं 2000रू0 काइनाम दिया।इसी क्रम में रामेश्वर पहलवान हाथरस तथा अभिनाय पहलवान की कुश्ती बराबर पर छूटी। इसके अतिरिक्त प्रमुख
आकृस्ण रही महिला पुरूष कुश्ती में हरियाणा की बबिता ने दो पुरूष पहलवानोको हराया। बबीता ने राघव पाण्डेय पिपराया एवं कोमल पहलवान कोहना को हराया। विजयी महिला पहलवान को
कार्यक्रम सयोजक सुदामा दीक्षित एवं प्रवन्धक नम्रता तिवारी दीक्षित ने सम्मानित किया।






Leave a comment