उरई । पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मीडिया सैल प्रभारी को उत्कृष्ट सेवा के लिए प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया । अपने कार्यालय में पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने उन्हे प्रशस्ति पत्र भेंट किया । अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्रनाथ तिवारी ने भी इस अवसर पर उपस्थित हो कर उनकी हौंसला अफजाई की ।

पुलिस के मीडिया सैल की भूमिका सोशल मीडिया के इस युग में महत्वपूर्ण हो गई है । साइबर क्राइम और विस्फोटक वातावरण बनाने वाली फेक न्यूज़ पर निगरानी रखने की जिम्मेदारी मीडिया सैल निभाता है । जालौन जिले में सैल के प्रभारी अरविंद कुमार इस दायित्व का निर्वाह कारगर तरीके से कर रहे हैं जिसकी वजह से उनके उत्साहवर्धन के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने आज उन्हे प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया । उन्होने कहा कि बेहतर सेवा से पुलिस कर्मियों को विभाग का गौरव बढ़ाना चाहिये । इसमें उनके मान सम्मान की वृद्धि भी निहित है ।

Leave a comment

Recent posts