उरई । इस्लामी साल का ये चौथा महीना है जिसे ग्यारहवीं शरीफ के नाम से जाना जाता है ।  अंजुमन गुलामाने ग़ौसे आज़म कमेटी के अध्यक्ष मुहम्मद तौसीफ रहमानी ने बताया कि इस साल ग्यारहवीं शरीफ 19 दिसंबर को मनायी जाएगी और हर साल की तरह इस साल भी दरगाह बड़े पीरो वाली बरकाती ग्राउंड में 18,19 दिसंबर को जश्न-ए-ग़ौस ए आज़म बड़ी ही शानो शौकत के साथ मनाया जाएगा  । पहले दिन 18 दिसंबर दरगाह बड़े पीरो वाली के बरकाती ग्राउंड में बाद नमाज़ ईशा नात ख्वानी व तक़रीर की महफ़िल होगी जिसमे खुसूसी खतीबो मुफ़्ती हनीफ बरकाती साहब कानपुर से तशरीफ़ ला रहे है और मुफ़्ती उबेदुर्रहमान साहब सनगवां फतेहपुर से तशरीफ़ ला रहे है । वही शायरे इस्लाम शकील आरफी फर्रूखाबाद से तशरीफ़ ला रहे है । जेरे निज़ामत के लिए शब्बीर अशरफी कानपुर से तशरीफ़ ला रहे है और जलसे का आगाज़ तिलावते कलामे रब्बानी के साथ हाफिज मु० शोएब अंसारी उरई करेगे ।

19 दिसंबर को बाद नमाज़े ज़ुहर पदम् शाह बाबा रह०की दरगाह से जुलूस निकलेगा जो भगत सिंह चौराहे से   पेट्रोल पंप वाली गाली से बजरिया होते हुए दरगाह बड़े पीरो पर इख़्तिताम पज़ीर होगा ।  शाम 5 बजे मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर और विशिष्ट अतिथि बतौर डॉ अरविंद चतुर्वेदी करेगे ।

Leave a comment

Recent posts