जालौन-उरई ।  न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने देव नगर चौराहा पर स्थित ढाबा पर लेनदेन में हुए विवाद पर लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया ।

रामदास यादव मोहल्ला कछोरन ने तहरीर देते हुए बताया कि कुछ महीने पूर्व उनके ढाबा पर जीतू निवासी सहाव व उसके साथ पांच अज्ञात लोग खाना खाने के पैसे को लेकर विवाद करने लगे। मना करने पर जबरन गोलक से 17 हजार रुपये छीन लेने की शिकायत कोतवाली में  तहरीर देकर की गई थी लेकिन पुलिस द्वारा कोई भी कार्यवाही न किए जाने पर पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली जिसके आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की।

 

Leave a comment

Recent posts