उरई । कुठौंद में बुधवार को सुबह पुलिस ने चेकिंग के दौरान लोडर में लाद कर ले जायी जा रही गैर प्रांत की अवैध शराब जब्त की । कार्रवाई के दौरान लोडर ड्राइवर को दबोच लिया गया जबकि 2 लोग भाग निकले । उनकी तलाश की जा रही है ।

गिरफ्तार किए गए ड्राइवर सिम्हारा निवासी कमलेश शिवहरे ने बताया कि पकड़ी गयी दारू अल्टों कार से लायी गयी थी जिसे लोडर से हसनपुर से ले जाया जा रहा था । तस्करी की यह शराब कुठौंद क्षेत्र के दर्जनों गाँवों में काफी समय से सप्लाई की जा रही थी लेकिन आज वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया ।

Leave a comment