
* नगर पालिका में आहूत शिविर में भाविप ने वितरित किए ग्रीन कार्ड
कोंच-उरई । सीओ जालौन/ प्रभारी सीओ कोंच संजय शर्मा ने कहा है कि वाहन चालकों को यातायात नियमों की अनदेखी नहीं करनी चाहिए क्योंकि जब भी नियम कानूनों का उल्लंघन होता है तब सुरक्षा और संरक्षा प्रभावित होती है। उन्होंने वाहन चालकों को आगाह किया कि वाहन से संबंधित सभी कागज अपने साथ रखने का नियम है और चाहलों को वाहन के साथ आरसी, डीएल, बीमा, प्रदूषण कार्ड आदि कागज रखना भी चाहिए लेकिन ग्रीन कार्ड इन सभी कागजों की पूर्ति कर देता है। भारत विकास परिषद् द्वारा ग्रीन कार्ड बनवा कर वितरित किए गए हैं, निश्चित रूप से संस्था ने एक अच्छा कार्य किया है और वाहन चालकों की मदद की है। यह बात उन्होंने यहां नगर पालिका में आयोजित ग्रीन कार्ड वितरण शिविर के दौरान कही।
समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद् के तत्वाधान में नगर पालिका कार्यालय में शिविर का आयोजन सीओ जालौन/ प्रभारी सीओ कोंच संजय शर्मा के मुख्य आतिथ्य तथा भाविप के अध्यक्ष विजय रावत की अध्यक्षता एवं पालिकाध्यक्षा डॉ. सरिता वर्मा के बिशिष्टï आतिथ्य में किया गया जिसमें हल्के वाहन चालकों को ग्रीन कार्डों का वितरण किया गया। संस्था द्वारा चंदकुआ पर एक सप्ताह के लिए लगाए गए पंजीकरण शिविर में लगभग साढे तीन सौ वाहन चालकों ने पंजीकरण कराए थे जिनमें जांच के बाद तीन सौ चौबीस पंजीकरण सही पाए गए। गुरुवार को इन सभी को ग्रीन कार्डों का वितरण कर दिया गया है। संस्था अध्यक्ष विजय रावत ने कहा कि संस्था अपने प्रकल्पों के अलावा भी समाजसेवा के क्षेत्र में इस तरह के कार्य करती रहती है जिनसे आम लोगों को काफी लाभ मिलता है। संचालन राजीव रेजा ने किया। इस दौरान ईओ बुद्घिप्रकाश, पूर्व बारसंघ अध्यक्ष विज्ञान विशारद सीरौठिया, संस्था सचिव अमरेन्द्र दुवे, रामशंकर छानी, कढोरेलाल यादव, सभासद जाहिद, देवेन्द्र द्विवेदी, काजी मुईनउद्दीन, प्रह्लाद कौशल आदि मौजूद रहे।






Leave a comment