
माधौगढ़-सर्दी के मौसम में चोरों ने अपने हौंसले को बुलंद करते ऊमरी कस्बे में तीन घरों को निशाना बनाते हुए लाखों के जेबर व नगदी को पार कर दिया। सुबह घटना उजागर हुई तो पूरे नगर में हड़कम्प मच गया। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर तफ्तीश शुरू करते हुए जल्द ही चोरी का खुलासा करने का आश्वासन दिया है।
थाना रामपुरा के ऊमरी कस्बे में चोरों ने एक साथ तीन घरों में चोरी की घटना को अंजाम देते हुए लाखों के जेवरात और नगदी को पार कर दिया। अरविंद सिंह राठौर दिल्ली एम्स में नौकरी करते हैं,बेटा ग्वालियर में कोचिंग करता है। उसके बीमार होने पर पत्नी घर मे ताला लगाकर उसे देखने ग्वालियर चली गई। उसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने उसके घर से हजारों के जेवरात और 25 हजार की नगदी पर कर दी। दूसरी घटना विट्टन देवी पत्नी स्व.प्रवल प्रताप सिंह का बेटा राजकरण मध्य प्रदेश पुलिस में है। घर पर अन्य कोई नहीं रहता था,मां बीमार हुईं तो दिखाने उरई चली गईं।तभी चोरों ने निशाना बनाते हुए 5 लाख से ज्यादा के जेवरात और नगद 80 हजार नगद रुपये चोरी कर लिए। तीसरी घटना संदीप सिंह सेंगर पुत्र प्रह्लाद सिंह के यहाँ हुई, जो रात में खेतों में पानी लगाने गए थे। उसी समय चोरों ने घर को निशाना बनाते हुए जेवरात का बक्शा व नगद 20 हजार रुपये उठा लिये। घर मे खटपट सुनकर महिलाएं जागी और उनका चोरों से आमना-सामना हुया लेकिन वह धमकी देकर भाग गए। एक साथ तीन घरों में चोरी की घटना होने से कस्बे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।






Leave a comment