
कालपी-उरई । मां. कांशीराम शहरी आवास कॉलोनी में पेयजल व्यवस्था का बुरा हाल है। खराब हैंडपम्पों तथा टूटी पाइप लाइनें के कारण दूसरी मंजिल के रिहाशियो को दिक्कत होने लगी है।
कॉलोनी के बाशिंदों सुनीता देवी, नत्थू, रहीस खान, इस्लाम, रुखसाना, मजीद एवं अफजाल खान ने बताया कि हम लोग दूसरी मंजिल के आवासों में रहते हैं। हम लोगों के आवासों के नलों में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। कॉलोनी आवंटित होने के पहले से ही मेन टँकी तथा पाइप लाइन कई जगह से टूटी हुई है। इस कारण दूसरी मंजिल के आवासो पर पानी नहीं चढ़ पा रहा है।
इसी प्रकार कॉलोनी में 3 दर्जन हैंडपंप लगने की जरूरत है। लेकिन मात्र तीन हैंडपम्प चालू स्थिति में है। जिससे दूसरी मंजिल के बाशिंदों को पानी नहीं मिल पा रहा है। जल संस्थान के अवर अभियंता सभापति यादव ने बताया कि हैडपंपों को सुधारने तथा टूटी पाइप लाइनों को दुरुस्त करने के लिए सर्वे करा लिया गया। जल्दी ही समस्या का निदान हो जायेगा।






Leave a comment