
* आरएसएस ने एसडीएम को दिया ज्ञापन, कार्यवाही की मांग
कोंच-उरई । कोंच जैसे शांत और भाईचारे बाले कस्बे में खुराफाती लोग गाहे बगाहे खलल डाल कर आपसी सद्भाव मिटाने के कुत्सित प्रयास करते रहते हैं। सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने ऐसी ही आपत्तिजनक पोस्ट डाल कर हिंदूवादी संगठनों को लाल कर दिया है। इन संगठनों ने प्रशासन को चेताया है कि यदि उक्त खुराफाती तत्व के खिलाफ कार्यवाही न की गई तो उन्हें सड़कों पर आकर न्याय पाना होगा।
आरएसएस के नगर कार्यवाह पवन झा की अगुवाई में शनिवार को हिंदूवादी संगठनों के दर्जनों कार्यकर्ता एसडीएम गुलाब सिंह से मिले और उन्हें एक ज्ञापन दिया जिसमें कहा गया कि सोशल मीडिया पर नजीमखां पुत्र पोपाईं निवासी मोहल्ला पटेलनगर कोंच द्वारा एक शर्मनाक पोस्ट डाली गई है जिससे हिंदू धर्म को मानने बाले लोग खासे आहत हैं। पोस्ट इतनी शर्मनाक है कि लोगों में उबाल आना स्वाभाविक है, इसमें हिंदू देवी देवताओं तथा महापुरुषों को लेकर जो भद्दी टिप्पडिय़ां की गईं हैं उनसे समूचा समाज आहत है और सांम्प्रदायिक सद्भाव बिगड़ सकता है। उन्होंने मांग की है कि नजीमखां के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए अन्यथा की स्थिति में हिंदूवादी संगठन सड़कों पर आकर न्याय मांगेंगे। इस दौरान विहिप नगर अध्यक्ष ब्रजेन्द्र कुशवाहा, आशुतोष रावत, शिवराम चौरसिया, अनूप गहलौत, शशिकांत मिश्रा, डीके सोनी, निखिल सोनी, अर्पित वाजपेयी, सुनील लोहिया, शिवम, सुमित कुशवाहा, आकाश बुधौलिया, मुकेशचंद्र अग्रवाल, रामराजा निरंजन आदि मौजूद रहे।






Leave a comment