कालपी-उरई । रंगदारी वसूली के लिए आतंक राज कायम करने का इरादा रखने वाले दबंगों को सरेशाम शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी पुत्रों पर प्राण घातक हमला करना बहुत मंहगा साबित हो रहा है । पुलिस उनके पीछे पड़ गई है । पुलिस की इस सक्रियता की वजह से नामजद आरोपियों में से एक को शनिवार को दबोच लिया गया ।
एक जनवरी को रेलवे स्टेशन चौराहे पर पूर्व पालिकाध्यक्ष के भतीजे सुयश गुप्ता एवं अमन पुरवार से रंगदारी के लिए उन पर खूंखार हमला करके लहूलुहान करने की घटना अंजाम दी गई थी। इस प्रकरण में अनमोल सिंह तथा ऋषभ सिंह के खिलाफ अभियोग दर्ज कराया गया था। व्यापारियों तथा भाजपा कार्यकर्ताओं के दबाव के चलते घटना के आरोपियों को पकड़ने के लिए कोतवाल सुधाकर मिश्रा ने कई टीमो का गठन किया था। उपनिरीक्षक सर्वेशकुमार सिंह तथा विजय कुमार द्विवेदी रात में भ्रमणशील थे। तभी मुखबिर की सटीक सूचना पर इमिलिया खुर्द के जंगल के पास संदिग्ध अवस्था मे घूम रहे नामजद आरोपी अनमोल सिंह पुलिस टीम ने दबोच लिया।
पकड़े गये आरोपी के पास से अवैध तमंचा तथा कारतूस बरामद कियाक गया है और उसे जेल भेज दिया गया है । कोतवाल सुधाकर मिश्रा के मुताबिक दूसरे नामजद आरोपी की भी पुलिस सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।






Leave a comment