
* नदीगांव विकास खंड में आयोजित हुआ अभिमुखीकरण प्रशिक्षण शिविर
कोंच-उरई । एसडीएम गुलाब सिंह ने कहा है कि आज के दौर में अशिक्षा सबसे बड़ा अभिशाप तो है ही, तमाम समस्याओं के मूल में भी अशिक्षा मुख्य कारण है। शिक्षित समाज ही देश के विकास में योगदान कर सकता है और यह कहना भी अतिशयोक्ति नहीं होगी कि शिक्षा की अलख समस्याओं को जड़ से मिटा सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्रों और जरूरतमंदों तक पहुंच सके इसके लिए सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ काम करने की आवयकता है तथा ग्राम पंचायतें इसमें अपनी महती भूमिका निभाएं। यह बात उन्होंने अभिमुखीकरण प्रशिक्षण शिविर के दौरान खंड विकास कार्यालय परिसर नदीगांव में कही।
नदीगांव खंड विकास कार्यालय परिसर में पोषण अभियान को लेकर कंबर्जेन्स विभागों के कर्मियों का अभिमुखीकरण प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया प्रशिक्षण शिविर में एसडीएम गुलाब सिंह ने कंबर्जेन्स विभागों के अधिकारियों से कहा कि वह महिलाओ में जागरूकता, किशोरियों को आयरन की गोली एवं स्कूल छोडऩे बाले बच्चों को शिक्षा से जोडऩे के लिए प्रेरित करें। विधवा पेंशन, अजीविका मिशन, भूमि की उर्वरकता बढाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करें। सीडीपीओ वंदना वर्मा ने कहा कि कुपोषण को मिटाने के लिए सभी विभागों को एक साथ आकर कार्य करना होगा और समन्वय के साथ लाभार्थियों को लाभ प्रदान कराना होगा।इस मौके पर विभिन्न विभागों ने अपनी संचालित योजनाओं के स्टाल लगाकर योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी। संचालन संजय सिंघाल ने किया। इस मौके बीडीओ शहाबुद्दीन सिद्दीकी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि चंदन सिंह, एडीओ महावीरशरण गुप्ता, राजेशकुमार तिवारी, रमेशचंद्र श्रीवास, अजय सिंह, जगपाल, नीलम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।






Leave a comment