
कोंच-उरई । ग्राम भेंड़ में आयोजित कार्यक्रम में तहसीलदार भूपाल सिंह ने पांच गांवों के सैकड़ा भर से भी ज्यादा गरीबों को सरकारी कंबल प्रदान किए। तहसीलदार ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि शासन द्वारा प्रदत्त कंबलों का वितरण पात्र व्यक्तियों को किए जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं और प्रशासन में बैठे अधिकारी गांव गांव जाकर कंबल वितरण का कार्य कर रहे हैं। अगर ग्रामीणों की नजर में ऐसे लोग हों जो निहायत ही गरीब हैं और उनके पास सर्दी से बचने के लिए पर्याप्त साधन नहीं हैं तो उनके संज्ञान में लाएं या संबंधित लेखपाल को बताएं, उन तक कंबल पहुंचा दिए जाएंगे।
शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में ग्राम भेंड़ के जूनियर हाईस्कूल में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम भेंड़, रवा, धनौरा, पचीपुरा कलां, गुरावती के लगभग सैकड़ों लोग जुटे थे जिनमें एक सौ पांच गरीब, असहाय, निराश्रित व्यक्तियों को नि:शुल्क कंबलों का वितरण किया गया। लाभार्थियों में अधिकांश व्यक्ति भूमिहीन, वृद्ध, गृहविहीन, महिलाएं, दिव्यांगजन शामिल थे। इस अवसर पर गुलाबी गिरोह की शीर्ष कमांडर अंजू शर्मा, भगवानदास अहिरवार, ग्राम प्रधान मानसिंह कुशवाहा, प्रधानाध्यापक राजेन्द्र भारद्वाज, अध्यापक अरविंद सोनी, सुनील शर्मा, इंद्रा देवी पटैरया, नूतन शुक्ला, पारुल गुप्ता, मेघा द्विवेदी, प्रतिभा सिंह, हेमलता लेखपाल अशोक कुमार राजपूत, प्रेमकिशोर आदि उपस्थित रहे।






Leave a comment