
* गोपालक अपनी गायों को भी खाने के लिए वहां छोड़ जाते हैं
* महिला मंडल ने गायों को खिलाया भोजन
कोंच-उरई । अन्ना मवेशियों को तारों से घेर कर बनाए गए बाड़ों में सुरक्षित पनाह तो मिली ही है समाजसेवी और गोप्रेमी इन बाड़ों में जाकर उन्हें चारा भूसा खिला कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं। कोंच के हाटा में बनाई गई अस्थाई गौशाला में गायों के लिए इतना चारा भूसा पहुंच रहा है कि गोपालक इसका नाजायज लाभ भी लेने लगे हैं और दिन में अपनी गायों को उस बाड़े में छोड़ जातेे हैं और शाम को अपने घर ले जाते हैं।
एसडीएम गुलाब सिंह की पहल पर हाटा में सुरही चौकी की पुरानी जीर्ण शीर्ण इमारत को गायों का आश्रय स्थल बनाया गया है जहां तकरीबन सैकड़ा भर गायों का बसेरा है। उन गायों के लिए भोजन पानी की पर्याप्त व्यवस्था हो रही है जिसमें नगर के तमाम समाजसेवी और गोप्रेमी उनके लिए चारे भूसे का प्रबंध कर रहे हैं। लेखपाल सदर नरेन्द्रसिंह सुबह शाम जाकर निगरानी करते हैं। श्री महाराजा अग्रसेन जागरूकता महिला मंडल की महिलाओं ने भी मंडल की दूसरी वर्षगांठ पर इसगौशाला जाकर गायों को भूसा एवं आटा खिलाया तथा गायों को सर्दी से बचाने के लिए उन पर झूलें डालीं। रश्मि मित्तल, अर्चना बुहारे बाली, मीनू अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, नीलू गिरवासिया, सविता सुइयां, सुनीता अग्रवाल, रुचि अग्रवाल, सोनाली अग्रवाल, मनीषा अग्रवाल, किरण, चारु, सोनू, अनीता, दीक्षा, निशी, अर्चना गिरवासिया, रश्मि, एकता आदि महिलाएं मौजूद थी






Leave a comment