
कोंच-उरई । आज जब हर काम में आधार का बघार लगता है ऐसे में नदीगांव के लोग आधार बनवाने के लिए भटक रहे हैं। वहां के लोगों ने शनिवार को एसडीएम गुलाब सिंह से मुलाकात कर अपनी समस्या बताई और नदीगांव डाकघर में आधार सुविधा प्रदत्त कराने की मांग की। गौरतलब है कि पहले जन सुविधा केन्द्रों पर आधार बनवाने की सुविधा मिली हुई थी और आम जनता आसानी से आधार बनवा लेती थी लेकिन पिछले कुछ महीनों से जन सुविधा केन्द्रों से यह सुविधा बापिस लेकर डाकघरों और चुनिंदा बैंक शाखाओं को दे दी गई है। कोंच के दोनों डाकघरों में यह सुविधा मिली हुई है लेकिन टाउन एरिया नदीगांव में यह सुविधा नहीं होने से वहां के लोग आधार बनवाने के लिए इधर उधर भटक रहे हैं। शनिवार को नदीगांव के डॉ. शुभम मिश्रा, जितेन्द्रसिंह एडवोकेट, देवेन्द्रकुमार, ब्रजमोहन उदैनिया आदि ने एसडीएम को ज्ञापन देकर नदीगांव डाकघर में आधार बनवाने के लिए काउंटर खोले जाने की मांग की है।






Leave a comment