
* तीन थानों में आईं कुल तेरह शिकायतों में सात का मौके पर निस्तारण
कोंच-उरई । एसडीएम गुलाब सिंह की कार्यशैली बाकई लाजबाब है, उनकी समस्याओं को नहीं टरकाने और आने बाली समस्याओं में अपनी सूझबूझ के कारण वे उभय पक्षों को तत्काल मौके पर बुलाते हैं और समस्या के मूल में जाकर उसका समाधान कर देते हैं। समाधान दिवसों में आने बाली अधिकांश समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही कर दिया जा रहा है। उन्होंने अधीनस्थों को आगाह भी किया है कि समस्याओं को टरकाने की प्रवृत्ति से बाहर निकलें और जनता के काम करें। सर्किल के तीन थानों में कुल तेरह समस्याएं आईं जिनमें सात का मौके पर निस्तारण कर दिया गया और शेष के लिए टीमों को मौकों पर भेजा गया है।
कोतवाली में एसडीएम गुलाब सिंह की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें आईं पांच में एक शिकायत तो तत्काल निटा दी गई जबकि चार में एसडीएम ने टीमें भेज दीं हैं। इन समस्याओं को लेकर एसडीएम ने बताया कि शाम तक सभी समस्याओं का निपटारा कर दिया जाएगा। इस दौरान इंसपेक्टर क्राइम दिनेशकुमार यादव, एसआई सर्वेशकुमार, एसआई सुरेन्द्रकुमार सिंह, एसआई सत्येन्द्रकुमार द्विवेदी, ईओ नपा बुद्घिप्रकाश, सेनेट्री इंसपेक्टर अभयसिंह, एसआई कमलनारायण सिंह, महिला सिपाही कुसुम तिवारी, पुष्पा, रश्मि कटियार, ऋतु मिश्रा, लेखपाल सदर नरेन्द्रसिंह, प्रेमनारायण मिश्रा, सुरेन्द्रकुमार, प्रेमकिशोर, अशोककुमार राजपूत, नरेन्द्र गुप्ता, संजना आदि मौजूद रहे। नदीगांव में तहसीलदार भूपाल सिंह की अध्यक्षता में संपन्न समाधान दिवस में तीन शिकायतें आईं जिनमें एक का निस्तारण मौके पर हुआ। एसओ अशोककुमार सोनकर मौजूद रहे। इसी दौरान स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया जिसमें पुलिस के जवानों का स्वास्थ्य जांचा गया। कैलिया थाने में एसओ लखनसिंह की अध्यक्षता में निपटे समाधान दिवस में आईं पांच शिकायतों में एक का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।






Leave a comment