कोंच-उरई । ग्राम दिरावटी में एक व्यक्ति के खेत में खड़ी फसल से ट्रैक्टर निकाल कर फसल बर्बाद करने और रोकने पर मारपीट कर देने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर शांतिभंग की कार्यवाही की है। जानकारी के मुताबिक संतोष पुत्र रामनारायण ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि सुरेन्द्र तथा उसके पिता छोटे सिंह निवासी दिरावटी ने उसकी खेत में खड़ी फसल को ट्रैक्टर निकाल कर रौंद दिया। मना करने पर दोनों ने उसकी मारपीट कर दी। पुलिस ने सुरेन्द्र का 151 में चालान कर दिया है तथा बाप बेटे के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर ली है।






Leave a comment