कालपी-उरई । शनिवार को नगर पालिका परिषद की बैठक अध्यक्ष बैकुंठी देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमे नगर के चतुमुर्खी विकास के लिए आधा दर्जन प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किये गये।

 

क्षेत्रीय विधायक नरेंद्र सिंह जादौन की मौजूदगी में पालिका के अधिशाषी अधिकारी सुशील कुमार दोहरे ने बैठक में नवंबर तथा दिसंबर 2018 के 2 महीने का आप व्यय का लेखा-जोखा सदन के समक्ष प्रस्तुत किया जिसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। तहसील परिसर में महिला शौचालय के निर्माण को मंजूरी दी गई । पालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा ड्यूटी के दौरान मुकदमा पंजीकृत होने पर उसके  वाद का व्यय पालिका वहन करेगी। कार्यालय के वाहनों तथा अन्य खर्च कार्यो के लिए 20 हजार रुपये अग्रिम भुगतान करने कीभी  सहमति मीटिंग में हुई ।

 

इस मौके पर दर्जन भर भवनों के नक्शे भी स्वीकृत किये गये। मीटिंग का संचालन हरभूषन सिंज चौहान ने किया । भारत सिंह यादव, आबिद खान,मंटू विश्नोई, इरफान अंसारी, दिलीप पाठक, हाशिम अली, अतुल सिंह चौहान उपस्थित रहे ।

Leave a comment

Recent posts