उरई । मोहल्ला उमरारखेरा में खेत की रखवाली कर रहे वृद्ध की हाइटेंशन लाइन के करंट से मौत हो गई है। मृतक का नाम राम शंकर रायकवार (63 वर्ष ) बताया गया है । हादसा शिक्रवार को शाम लगभग 4 बजे हुआ ।

मोहल्ले वालों के मुताबिक यह लाइन गत  6 महीने से नीचे झूल रही है।  कई बार इससे  हादसे हो चुके हैं। शिकायत करने पर भी इसे ठीक करने के लिए अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है ।

राजेश कुमार नागर भी कुछ समय पहले इस लाइन की चपेट में आ गया था जिसका इलाज अभी भी चल रहा है । लाइन जमीन से सिर्फ 4 फुट की ऊँचाई पर है।

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect

Recent posts