
जोल्हूपुर –उरई । शनिवार की सुबह हाईवे पर गिट्टी से लदा ट्रक पलटने से चालक व परिचालक बाल-बाल बचे । हादसे के चलते हाईवे पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा।
विवरण के अनुसार जय श्री कामद गिरि ट्रांसपोर्ट कंपनी का 14 चक्का लोड ट्रक उरई से कानपुर की ओर जा रहा था। तभी जोल्हूपुरके पास अचानक जानवर के सामने आ जाने से गाड़ी का सन्तुलन बिगड़ गया। जब तक ड्राइवर कुछ समझ पाता गाड़ी खंदक में जा गिरी। हालांकि ड्राइवर व कंडेक्टर इसके वाबजूद बाल-बाल बच गए लेकिन ट्रक की केविन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रक के पलट जाने से हाई वे पर जाम लग गया और काफी देर तक आवागमत ठप्प रहा।






Leave a comment