
कालपी –उरई । अपराधों में नियंत्रण करने के उद्देश्य से क्षेत्राधिकारी सुबोध गौतम ने कालपी कोतवाली के परिसर मे मासिक अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की।इस मौके पर उन्होंने विभागीय कार्यप्रणाली की हकीकत का जायजा लिया। सर्किल के थानों के दरोगाओं तथा कर्मचारियों की मौजूदगी में अलग – अलग अपराधिक मुकदमों की लंबित विवेचनाओ को जल्द निपटाने की चेतावनी दी।
शुक्रवार को देर रात स्थानीय कोतवाली में सी ओ ने कदौरा तथा कालपी के थानेदारों की मीटिंग में लंबित विवेचनाओं की एक – एक करके समीक्षा की । कालपी कोतवाली में 42 मुकदमों की विवेचनाये लंबित चल रही है । क्षेत्राधिकारी ने सब इंस्पेक्टरों को हिदायत दी कि लंबित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करें। साथ ही वांछित अभियुक्तों को जल्दी गिरफ्तार करके जेल भेजें। इसी प्रकार कदौरा थाना मै 35 विवेचनाएं लंबित चल रही है । समीक्षा करते हुए क्षेत्राधिकारी ने चेतावनी दी कि चोरियों की वारदातों पर अंकुश लगाया जाए । अपराधिक घटनाओं का शीघ्र ही पर्दाफाश करके वास्तविक अपराधियों को गिरफ्तार किया जाए। इस मौके पर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सुधाकर मिश्र, कदौरा प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद, कालपी के एस एस आई. अरुण कुमार तिवारी, विजय कुमार सिंह, सर्वेश कुमार द्विवेदी, दिव्य प्रकाश तिवारी, गोकुल सिंह, मंसूर अंसारी, हर्ष वर्मा के अलावा विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे। उधर थाना आटा के परिसर में क्षेत्राधिकारी सुबोध गौतम की अध्यक्षता में चुर्खी तथा आटा थानों के अर्दली रूम का आयोजन किया गया। अपराधों तथा विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए क्षेत्राधिकारी ने कहा कि तहसील संपूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस, मुख्यमंत्री संदर्भित प्रार्थना पत्र, शासन से संदर्भित प्रार्थना पत्रों आदि का गतिशीलता से मौके पर जाकर गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निस्तारण करें। इसमें किसी भी प्रकार की उदासीनता को वर्दास्त से नहीं किया जाएगा। अर्दली रूम में थानाध्यक्ष, थानेदार, मुहर्रिर तथा विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।






Leave a comment