कालपी-उरई । रविवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा चलाई जा रही समाजवादी विकास एवं विजन पदयात्रा का यहाँ प्रदेशीय पर्यवेक्षक रमेश चंद्र बघेल की मौजूदगी में समापन किया गया।
प्रदेशीय आवाहन पर सपा कार्यकर्ताओं के द्वारा 7 जनवरी से 14 दिवसीय पदयात्रा नगर के सभी 25 वार्डों की सड़कों तथा गलियों में निकाली गई । नगर अध्यक्ष इरशाद खान के नेतृत्व में घर-घर जाकर सपा कार्यकर्ता अखिलेश सरकार के द्वारा अपने कार्यकाल में कराये गये विकास कार्यो तथा जनहितकारी योजनाओं को जनता को बताने में जुटे रहे। इसी प्रकार पद यात्रियों के द्वारा वर्तमान केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों से लोगों को खबरदार किया गया । कार्यक्रम के अंतिम दिन रविवार को सपा कार्यकर्ता स्थानीय नगर पालिका के परिसर में जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह यादव के नेतृत्व में एकत्रित हुये।
नारेबाजी करते सभी कार्यकर्ता समाजवादी चिंतक स्व. धर्म सिंह यादव के आवास पर पहुँचे। पदयात्रियों को संबोधित सम्बोधित करते हुये प्रदेशीय पर्यवेक्षक बघेल तथा जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार को बदलने के लिए सभी लोग पूरी ताकत से जुट जाये। इस मौके पर पूर्व विधायक अरुण मल्होत्रा, पूर्व पालिकाध्यक्ष कमर अहमद, शिवबालक सिंह यादव, समाजवादी मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष राजकुमार बाल्मीकि, शत्रुघ्न सिंह चौहान, अजहर बाबा, सैफ रजा, काशिम अली, दानिश समाजवादी, गुलाब सिंह यादव, उवैश पठान, अजीत सिंह यादव, अरविंद यादव सभासद आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।






Leave a comment