कालपी-उरई । कालपी बाईपास में लगने वाले जाम एवं बेकाबू वाहनों के संचालन से मध्य रात में एक डंम्पर दुर्घटना ग्रस्त हो गया जिसमें उसका चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया।

डंम्पर नम्बर UP 93 BT 4958  गिट्टी लादकर कानपुर जा रहा था। बाईपास पर रात करीब दो बजे आगे चल रहे ट्रक से उक्त डंम्पर भिड़ गया। जिससे डंम्पर का केबिन क्षतिग्रस्त हो गया तथा चालक पवन कुमार निवासी मोड़कला थाना चिरगांव झांसी गम्भीर रूप से घायल हो गया। कोतवाली के उपनिरीक्षक दिव्य प्रकाश तिवारी ने  मौके पर पहुँचकर दुर्घटनाग्रस्त डंम्पर में फंसे चालक पवन कुमार को बाहर निकालकर नाजुक हालत में जिला चिकित्सालय भिजवाया ।  प्रत्यदर्शियों के मुताबिक जाम तथा आड़े तिरछे वाहन रोड पर होने से दुर्घटनाहुई है।

 

Leave a comment

Recent posts