उरई ।   राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष विकास मिश्रा जी के निर्दशानुसार प्रभारी बुंदेलखड आदित्य उपाध्याय शास्त्री के आदेश और जिलाध्यक्ष अनुज दुबे के अनुमोदन पर पंडित विकास श्रीधर बंगरा को जनपद जालौन का मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया है

इस दौरान विकास श्रीधर ने कहा कि मुझे यह दायित्व मिलने पर अपने आप पर गर्व महसूस हो रहा है । ऊ8न्होने कहा कि  सामाजिक तौर पर राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा आपसी भाईचारा कायम रखने के विचार को लेकर जनपद के हर कोने में सक्रिय है और समाज ,  संस्कृति व हिन्दू धर्म पर डटे रहने का एक नया जोश जगा रही हैं।  राष्ट्रीय ब्राह्मण समाज इकाई के कार्यकारणी सदस्य अनुराग दुबे, शिवम् दुबे , विश्वेश मिश्रा , रामजी ब्यास ,  रोहित दीक्षित,  पवन दीक्षित,  शिवम् तिवारी आदि उपस्थित रहे ।

Leave a comment

Recent posts