
कालपी –उरई । रविवार को स्थानीय भाजपा कार्यालय मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन सहकार भारती की बैठक सम्पन्न हुई।
सहकार भारती के 40वें स्थापना दिवस के अवसर पर कालपी कार्यालय मे आयोजित बैठक में सहकार भारती के प्रदेश महामंत्री डॉ0 प्रवीण सिंह जादौन ने अपने सम्बोधन मे कहा कि सहकारिता द्वारा ही सामान्य व्यक्ति का आर्थिक विकास एवं उत्थान संभव है । वही सहकार भारती के उत्तर प्रदेश के संगठन मंत्री लक्ष्मण पात्रा ने बताया कि आज देश में 10 लाख से अधिक सहकारी संस्थाएं हैं जिनसे लगभग 21 करोड़ लोग जुड़ चुके हैं। विश्व की सहकारिता का एक चौथाई भाग भारत की विभिन्न सहकारी संस्थाओ में जुड़ा हुआ है। उपभोक्ता भंडार, क्रय विक्रय, आवास निर्माण, मछुआरे कर्मचारी, वस्त्र उद्योग, बैंक, कागज निर्माण, मिट्टी के बर्तन निर्माण आदि क्षेत्रों में सहकारी संस्थाये कार्यरत है। जिला महामंत्री कुंदन सिंह राठौर ने कहा कि सहकार भारती की सन 1979 जनवरी को पूना में स्थापना की गई थी, सहकार भारती के संस्थापक लक्ष्मणराव इनामदार ने राष्ट्रव्यापी संगठन निर्माण कर सहकारिता आंदोलन को सफल बनाया।
इस बैठक में सौरभ गुप्ता को सहकार भारती का जिला मंत्री, उदय प्रताप सिंह को कालपी नगर संगठन प्रमुख, मनीष पाल को कालपी नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
सहकार भारती के जिलाध्यक्ष सपन प्रताप , जिला उपाध्यक्ष राहुल समाधिया, जिला महिला प्रमुख श्रीमती ऊषा सिंह ने कहा अधिक से अधिक सहकारिता के माध्यम से लोगों को जोड़ कर उनका आर्थिक और सामाजिक उत्त्थान करने में भ्गीदारी सुनिशिचत करें।
इस मौके पर सौरभ गुप्ता, उदयप्रताप, मनीष पॉल के अतिरिक्त राघवेन्द्र सिंह जादौन, अखिलेश तिवारी, बृजेन्द्र सिंह,अवधेश तिवारी (सिद्धू) जगत यादव, पुनीत सैनी, अरविंद बघेल, आशीष चतुर्वेदी, हर्षित पुरवार आदि उपस्थित रहे।






Leave a comment